/newsnation/media/post_attachments/images/2018/02/19/89-army.jpg)
जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षाबल (फाइल)
जम्मू-कश्मीर के बडगाम एयरफोर्स स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति के घुसने की कोशिश को वहां सुरक्षा में तैनात जवानों ने नाकाम कर दिया है। मामले में केस रजिस्टर्ड कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्स स्टेशन पर एक अज्ञात युवक ने बाहरी सुरक्षा घेरे पर लगी फेंसिंग को पार कर अंदर घुसने की कोशिश की थी।
इस दौरान एयरफोर्स स्टेशन पर सुरक्षा में तैनात संतरी (तैनात सुरक्षाबल) ने युवक को पहले वार्निंग दी लेकिन जब वह नहीं माना तो फायरिंग कर दी।
J&K: An unidentified individual was shot by the security forces when he tried to enter the security zone of Budgam's Airforce station. He crossed the security fence & came close to perimeter wall. The sentry gave warning shots but when individual did not stop they fired at him.
— ANI (@ANI) February 19, 2018
फायरिंग के बाद भी युवक नहीं रुका और पेरीमीटर दीवार के पास पहुंच गया। जिसके बाद उसे संतरी ने गोली मार दी। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।
हालांकि बताया जा रहा है कि जिस संदिग्ध को गोली मारी गई वो मानसिक रूप से विक्षिप्त था। जांच में यह भी सामने आया है कि न तो उसने जूते पहने रखे थे और न ही स्वेटर। संदिग्ध से कोई पहचान पत्र भी बरामद नहीं हुआ है।
और पढ़ें: अंधविश्वास ने दंपति को बनाया हैवान, तांत्रिक के कहने पर दुधमुंही बच्ची की दी नरबलि
Source : News Nation Bureau