/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/30/17-Pulwama-encounter.jpg)
जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए। मुठभेड़ पुलवामा के तहाब गांव में हुए जहां जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया।
रविवार सुबह जम्मू-कश्मीर पुलिस और सेना के जवानों को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली जिसके बाद तहाब गांव को घेर लिया गया। घेराबंदी के बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया।
इस दौरान सुरक्षाबलों पर एक घर से अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। आतंकियों की फायरिंग का सुरक्षाबलों ने जवाब दिया। जवानों के जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी मारे गए हैं। दो आतंकियों के मारे जाने के बाद सुरक्षाकर्मी अभी भी अपना सर्च अभियान चला रहे हैं।
J&K: Two terrorists killed in Pulwama encounter. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/rFxMsIDjP5
— ANI (@ANI_news) July 30, 2017
बता दें कि करीब 12 दिन पहले कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकियों को ढेर कर दिया था। मारे गए आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए थे।
मारे गए शवों के पास से एक SLR, AK47 और एक पिस्टल और ग्रेनेड बरामद हुए थे। इन आतंकियों की पहचान शौकत लौहार, मुदस्सिर और जिब्रान के तौर पर हुई थी।
बताया गया था कि शौकत और मुदस्सिर लोकल आतंकी हैं, जबकि जिब्रान पाकिस्तान का बताया गया। ये ऑपेरशन जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने संयुक्त तौर पर चलाया था।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us