/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/16/89-bsf.png)
BSF द्वारा पकड़े गए दोनों पाकिस्तानी नागरिक (फोटो: ANI)
जम्मू-कश्मीर के सांबा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने दो पाकिस्तानी नागरिकों को पकड़ा है। बीएसएफ ने बॉर्डर पार कर भारत में घुसने के कारण इन्हें पकड़ा है।
बीएसएफ ने दोनों युवकों की पहचान नारवाल जिले के सोहैल कमर और सियालकोट के जफरवाल तहसील के अहमद के रूप में की है।
दोनों पाकिस्तानी युवकों की उम्र 22 साल और 31 साल है।
हाल ही में सांबा सेक्टर में हुए पाकिस्तानी गोलीबारी के बाद इसे बीएसएफ की कार्रवाई माना जा रहा है।
Another Pakistani national was apprehended in Samba Sector, a total of two Pakistani nationals were apprehended by BSF, one 22-year-old & another 31-year-old. #JammuAndKashmirpic.twitter.com/tZrw2zlFsG
— ANI (@ANI) June 16, 2018
बता दें कि बीते गुरुवार को ही सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन में 4 बीएसएफ जवान शहीद हो गए थे और 3 स्थानीय नागरिक की भी मौत हुई थी।
पाकिस्तानी रेंजर्स ने फायरिंग करते हुए भारतीय चौकियों को निशाना बनाया था। इस गोलीबारी में बीएसएफ के 5 जवान घायल भी हुए थे।
और पढ़ें: औरंगजेब की हत्या से पहले का वीडियो आया सामने, आतंकियों ने पूछे ये सवाल
Source : News Nation Bureau