जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को देर रात लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने 2 लोगों को अगवा कर मार डाला।
पुलिस के अनुसार आतंकियों ने बांदीपोरा के शाहगुंड हाजिन मोहल्ले से गुलाम हसन डार (45) और बशीर अहमद डार (26) को अगवा कर लिया था।
बता दें कि हसन और अहमद चाचा-भतीजा थे जिन्हें अगवा कर सुबह करीब 3.30 बजे मार दिया गया।
पुलिस ने मृतकों के शव डार मोहल्ले की मस्जिद के पास से बरामद किया।
पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच से पता लगा है कि इन हत्याओं के पीछे लश्कर ए तैयबा का हाथ हैं।
पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Live: श्रीनगर के चटाबल में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर
Source : News Nation Bureau