जम्मू-कश्मीर: नागरोटा आतंकी हमले में 7 जवान शहीद, पीएम मोदी को दी गई जानकारी (Video)

रक्षा विभाग के पीआरओ मनीष मेहता ने कहा, 2 आर्मी ऑफिसर और 5 जवानों ने नागरोटा हमले में जान गंवाई है। सर्च ऑपरेशन जारी है।'

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: नागरोटा आतंकी हमले में 7 जवान शहीद, पीएम मोदी को दी गई जानकारी (Video)

फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर में मंगलवार को आतंकियों ने दो अलग-अलग जगहों पर हमला किया। आतंकियों ने पहले जम्मू के नागरोटा में सेना की 16वीं कोर के मुख्यालय से लगी आफिसर्स मैस पर हमला किया। इस हमले में 7 जवान शहीद हो गए।

Advertisment

सेना प्रमुख दलबीर सिंह सुहाग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को हमले की जानकारी दी है।

रक्षा विभाग के पीआरओ मनीष मेहता ने कहा, '2 आर्मी ऑफिसर और 5 जवानों ने नागरोटा हमले में जान गंवाई है।' सेना ने जवाबी कार्रवाई में 3 आतंकी मार गिराए। सेना ने बताया कि सैन्य शिविर में बंधक जैसी स्थिति थी, लेकिन वहां से सभी 12 सैनिकों, दो महिलाओं और दो बच्चों को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया। 

ये ज़रूर पढ़ं- बाजवा के आर्मी चीफ बनते ही जम्मू-कश्मीर में हुआ आतंकी हमला, 7 जवान शहीद

दूसरा हमला सांबा सेक्टर के चामलियाल में हुआ। जहां आतंकियों ने बीएसएफ की गश्ती दल पर फायरिंग की।

नागरोटा हमला

वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया कि आतंकी पुलिस की वर्दी में थे और उसने गोलीबारी शुरू की। उन्होंने कहा कई घायल भी हुए हैं। अधिकारी ने बताया, 'आतंकी हमले के मद्देनजर नागरोटा तहसील में सभी स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है।' नागरोटा जम्मू-श्रीनगर हाईवे से सटा है। जहां मंगलवार तड़के आतंकियों ने हमला किया था।

सांबा के चामलियाल में हमला

आतंकियों ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के गश्ती दल पर हमला कर दिया। जिसके बाद मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए। इस दौरान बीएसएफ के दो जवान जख्मी हो गए।

और पढ़ें: 'सर्जिकल स्ट्राइक' के 2 महीने पूरे, 60 दिनों में 27 जवानों ने दी शहादत

HIGHLIGHTS

  • नागरोटा में सेना के कैंप पर आतंकियों ने किया था हमला, 7 जवान शहीद
  • 7 जवान में 2 अधिकारी भी शामिल, सर्च ऑपरेशन जारी, 3 आतंकी ढेर
  • आतंकियों ने सांबा में बीएसएफ के काफिले पर भी किया था हमला, 3 आतंकी ढेर

Source : News Nation Bureau

Nagrota Attack jammu-kashmir
      
Advertisment