जम्मू कश्मीर के त्राल के सीर गांव में रविवार को आतंकवादियों ने एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना में दूसरी महिला घायल हो गई।
इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इससे पहले रविवार को ही पाकिस्तानी सेना ने बारामूला जिले के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर लगातार दूसरे दिन सीजफायर का उल्लंघन किया।
भारतीय सेना ने पाक सेना की इस कार्रवाई को मजबूती से जवाब दिया। अधिकारियों के अनुसार आज की घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
बता दें कि शनिवार को ऐसे ही एक सीजफायर की घटना में एक जवान की मौत हो गई थी जबकि दो महिलाएं घायल हुईं थीं।
यह भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर के हंदवाड़ा में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
Source : News Nation Bureau