/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/25/41-Jammu-kashmir-terror-funding.jpg)
टेरर फंडिंग केस: NIA के समन के खिलाफ जम्मू-कश्मीर में बंद का ऐलान
जम्मू-कश्मीर में व्यापारियों और मैन्युफैक्चर्स एसोसिएशन ने बंद का आवाह्न किया है। कारोबारियों ने बंद का आवाह्न ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद यासीन खान को एनआईए के भेजे समन के बाद किया गया है।
टेरर फंडिंग की पड़ताल में जुटी नेश्नल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने मोहम्मद यासीन खान को टेरर फंडिंग केस में पूछताछ के लिए दिल्ली आने के लिए समन जारी किया है।
टेरर फंडिंग मामलों में एनआईए जम्मू-कश्मीर में बड़े पैमाने पर कार्रवाई कर रही है। इसी सिलसिले में अलगाववादी नेताओं से भी एनआईए ने पूछताछ की है।
ट्रेडर्स संगठन ने इस बंद का आह्वान शनिवार को ही कर दिया था इस आह्वान पर कश्मीर में आज बंद का माहौल देखा जा रहा है।
J&K: Kashmir Traders&Manufacturers Assn calls for bandh against summons issued by NIA to Traders Pres Mohd Yasin Khan in terror funding case pic.twitter.com/mCwoLcYUZs
— ANI (@ANI) September 25, 2017
कश्मीर इकोनॉमी एलाइंस और कश्मीर ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चर्रस फेडरेशन ने बंद का आह्वान करते हुए कहा था कि वो एनआईए की कश्मीर में जारी टेरर फंडिंग के खिलाफ मुहिम के विरोधी नहीं है लेकिन इस प्रकार यासीन खान को दिल्ली बुलाना 'अनैतिक और उत्पीड़न' है।
NIA ने पाकिस्तानी आतंकी की मदद के आरोप में कश्मीर से दो लोगों को किया गिरफ्तार
उन्होंने कहा, 'एनआईए पूछताछ श्रीनगर में भी कर सकती थी।' एनआईए ने खान को 25 सितंबर को दिल्ली में पूछताछ के लिए हाजिर होने का समन जारी किया था।
यह भी पढ़ें: 'पद्मावती' दीपिका के बाद शाहिद कपूर का पोस्टर वायरल, राजा रावल रत्न सिंह के किरदार में आए नजर
कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau