जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के अरवानी में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया। इलाके में तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया था। सभी आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे।
गुरुवार तड़के सुरक्षाबलों को लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अबू दुजाना के छुपे होने की सूचना थी। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया था।
इनामी आतंकी अबू दुजाना का नाम बुरहान वानी और हाफिज सईद के बीच हुई बातचीत में आया था। जम्मू-कश्मीर में हिजबुल कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद से आतंकी वारदातों में बढ़ोतरी हुई है।
और पढ़ें: भारत के खिलाफ हाफिज से हाथ मिलाना चाहता था बुरहान वानी, ऑडियो टेप में हुआ खुलासा (Video)
Source : News Nation Bureau