जम्मू-कश्मीर: आतंकियों के खिलाफ फिर शुरू होगा 'ऑपरेशन ऑलआउट', खत्म किया गया सीजफायर

भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन फिर से शुरू करने की घोषणा की है। बता दें कि रमजान शुरू होने से पहले केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में सीजफायर की घोषणा की थी।

भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन फिर से शुरू करने की घोषणा की है। बता दें कि रमजान शुरू होने से पहले केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में सीजफायर की घोषणा की थी।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: आतंकियों के खिलाफ फिर शुरू होगा 'ऑपरेशन ऑलआउट', खत्म किया गया सीजफायर

फाइल फोटो

जम्मू-कश्मीर में रमजान की वजह से लागू किए गए सीजफायर को हटाते हुए केंद्र सरकार ने फिर से आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन शुरू करने की घोषणा की है।

Advertisment

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एक के बाद एक ट्वीट कर इसका ऐलान किया।

राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, '17 मई 2018 को भारत सरकार ने निर्णय लिया था कि रमजान के पवित्र महीने के दौरान जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल कोई ऑपरेशन नहीं करेंगे। यह निर्णय जम्मू-कश्मीर के शांतिप्रिय लोगों के हितों के लिए और उन्हें रमजान के दौरान सही वातावरण देने के लिए लिया गया था।'

गृह मंत्री ने लिखा, 'इस निर्णय को सुरक्षा बलों ने पूरी तरह से लागू किया और उकसावे का सामना किया, सरकार सुरक्षा बलों की इस भूमिका की प्रशंसा करती है। जिसके कारण मुस्लिम भाई-बहनों ने शांतिपूर्ण तरीके से रमजान मनाया।'

राजनाथ सिंह ने कहा, 'इस निर्णय को जम्मू-कश्मीर सहित देश के सभी लोगों के द्वारा बड़े स्तर पर सराहा गया और आम नागरिकों के लिए राहत लाई थी।'

उन्होंने कहा, 'यह उम्मीद थी कि सभी इस कदम को सफल बनाने में सहयोग करेंगे। सुरक्षा बलों ने इस दौरान अनुकरणीय संयम दिखाया जबकि आतंकवादियों ने नागरिकों और सुरक्षा बलों पर अपने हमले जारी रखे जिसके कारण कई मौतें हुई और कई घायल हुए।'

उन्होंने लिखा, 'सुरक्षा बलों को निर्देश दिया गया है कि हमले, हिंसा और हत्याओं में शामिल आतंकियों को रोकने के लिए पहले की तरह सभी जरूरी कार्रवाई करें।'

राजनाथ सिंह ने कहा कि सरकार लगातार जम्मू-कश्मीर में आतंक और हिंसा मुक्त वातावरण के निर्माण को लेकर प्रयास करती रहेगी।

और पढ़ें: औरंगजेब की हत्या पर बोले पिता हनीफ, वो देश का बेटा, आतंकियों के सफाए के लिए मैं भी जान देने को तैयार

उन्होंने कहा, 'यह महत्वपूर्ण है कि आतंकियों को खत्म करने के लिए सभी वर्गों के शांतिप्रिय लोगों को साथ आना होगा और जो शांति के रास्ते से भटक गए गए हैं उन्हें वापस लाने के लिए प्रोत्साहित करना होगा।'

केंद्र सरकार के फैसले के बाद पिछले एक महीने में घाटी में आतंकियों ने लगातार हमले जारी रखे थे जिसमें कई जवान शहीद हुए थे और कई नागरिकों की मौत हुई थी।

बता दें कि रमजान शुरू होने से पहले केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर में सीजफायर की घोषणा की थी।

और पढ़ें: नीति आयोग की चौथी बैठक शुरू, PM मोदी ने कहा-ऐतिहासिक बदलाव लाने का मंच

HIGHLIGHTS

  • जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन फिर से शुरू करने की घोषणा
  • 17 मई को भारत सरकार ने रमजान के कारण ऑपरेशन रोकने का निर्णय लिया था
  • सरकार के फैसले के बाद पिछले एक महीने में आतंकियों ने लगातार हमले जारी रखे

Source : News Nation Bureau

rajnath-singh jammu-kashmir kashmir Ceasefire
      
Advertisment