जम्मू-कश्मीर: सेना के कैंप पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने सेना के कैंप पर ग्रेनेड से हमला कर दिया है। यह हमला पुलवामा के काकपोरा सेक्टर में हुआ है।

जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने सेना के कैंप पर ग्रेनेड से हमला कर दिया है। यह हमला पुलवामा के काकपोरा सेक्टर में हुआ है।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: सेना के कैंप पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

ग्रेनेड हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू कश्मीर में आतंकियों ने सेना के कैंप पर ग्रेनेड से हमला कर दिया है। यह हमला पुलवामा के काकपोरा सेक्टर में हुआ है। इस हमले का भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दिया। फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई है।

Advertisment

बता दें कि राजौरी व पुंछ जिलों में रविवार को पाकिस्तानी गोलीबारी में चार भारतीय जवान शहीद हो गए थे व चार अन्य घायल हो गए।

इस पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को निंदा की। उन्होंने कहा कि उन्हें भारतीय सेना की बहादुरी पर पूरा विश्वास है और वे पड़ोसी को 'माकूल जवाब' देंगे।

और पढ़ें: आवंतीपोरा में जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल का भंडाफोड़, पांच आतंकी गिरफ्तार

इससे पहले केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर ने जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी व पुंछ जिले में पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्ष विराम की निंदा की। हंसराज ने कहा कि 'पाकिस्तान को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।'

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी संघर्ष विराम के उल्लंघन पर पाकिस्तान की निंदा करते हुए कहा, 'भारतीय सेना पर भरोसा रखें। सही समय आने पर वे उचित जवाब देंगे।'

और पढ़ें: पाकिस्तान सीजफायर में कैप्टन समेत चार शहीद, गृह मंत्री ने कहा - उचित जवाब मिलेगा

Source : News Nation Bureau

army retaliated jammu-kashmir Kakpora Terrorists Army Camp Pulwama Grenade
Advertisment