जम्मू-कश्मीर के पुलावामा में आतंकियों ने एक पूर्व सरपंच को अगवा करके उनकी गोली मार कर हत्या कर दी है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार के चेवा कलां इलाके के एक बगीचे में सरपंच फयाज़ अहमद दार की शव मिला।
पुलिस ने बताया कि इस हत्यारों की पहचान कर लीगई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
अनंतनाग और श्री नगर लोकसभा सीटों के लिये उपचुनाव की घोषणा के बाद ये पहली हत्या है। चुनाव आयोग ने 9 मार्च को यहां पर उप चुनाव की घोषणा की थी।
श्री नगर लोकसभा चुनाव क्षेत्र में 9 अप्रैल को चुनाव होगा और अनंतनाग में 12 अप्रैल को वोटिंग होगी।
ये भी पढ़ें: मणिपुर के सीएम इबोबी सिंह मंगलवार को देंगे इस्तीफा, राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने दिया था आदेश
पुलवामा जिला अनंनतनाग लोकसभा क्षेत्र में आता है। ये सीट पिछले साल महबूबा मुफ्ती के राज्य का मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई थी।
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति ने रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर का इस्तीफा मंजूर किया, अरुण जेटली को रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार
ये भी पढ़ें: जानें, मोदी सरकार के विश्वस्त मंत्री अरुण जेटली को, पर्रिकर के इस्तीफे के बाद दोबारा संभालेंगे रक्षा मंत्रालय
यह भी पढ़ें: 9 लाख मतदाताओं ने चुना नोटा का विकल्प, गोवा रहा सबसे आगे
Source : News Nation Bureau