जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड, 6 सुरक्षाकर्मी

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को ग्रेनेड विस्फोट में छह सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी.

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को ग्रेनेड विस्फोट में छह सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड, 6 सुरक्षाकर्मी

अनंतनाग में आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फेंका ग्रेनेड

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को ग्रेनेड विस्फोट में छह सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए. यह जानकारी पुलिस ने दी. पुलिस के अनुसार, सुरक्षा बल के जवान अरवानी हलाके में स्थित हसनपुरा गांव में तलाशी अभियान के बाद लौट रहे थे, तभी लोगों के बीच छिपे आतंकियों ने उनपर हथगोला (ग्रेनेड) फेंका, जिसमें छह जवान जख्मी हो गए.  एक पुलिस अधिकारी ने बताया, 'जख्मी जवानों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के छह जवान और एक स्थानीय पुलिसकर्मी शामिल हैं.' उन्होंने कहा, 'घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षाकर्मियों को अस्पताल से छुट्टी कर दी गई.'

Advertisment

और पढ़ें: अमित शाह की रथ यात्रा: कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश को बीजेपी सुप्रीम कोर्ट में देगी चुनौती 

जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में आतंकी संगठन अल कायदा से संबद्ध जाकिर मूसा के आतंकवादी संगठन अंसार गजवत-उल-हिंद के छह आतंकवादी मारे गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और विशेष अभियान समूह (एसओजी) के जवानों ने आतंकवादियों कि मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलते ही त्राल क्षेत्र के आरामपोरा गांव को घेर लिया. इसके बाद छिपे आतंकवादी ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. मुठभेड़ में जाकिर मुसा के बाद संगठन में दूसरे स्थान पर काबिज सोलिहा ऊर्फ रेहान खान मारा गया.

Source : IANS

jammu-kashmir Terrorists security forces attacked
      
Advertisment