जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के हयातपुरा में शनिवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकियों का ताल्लुक आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से था।
एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया था।
इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। मारे गए आतंकियों से दो एके-47 राइफल और एक पिस्टल मिला है।
यह भी पढ़ें: कश्मीर के रियासी जिले में गोरक्षकों का हमला, 9 साल की बच्ची समेत 5 लोग घायल
यह भी पढ़ें: IPL 2017: धोनी का दिखा धमाकेदार अंदाज, आखिरी गेंद पर चौका लगाकर पुणे सुपरजाएंट को दिलाई जीत
Source : News Nation Bureau