जम्मू-कश्मीर: शोपियां और कुलगाम में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, एक कॉन्सटेबल घायल

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने सेना और पुलिस की संयुक्त बल को निशाना बनाते हुए हमला किया है। इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों ने सेना और पुलिस की संयुक्त बल को निशाना बनाते हुए हमला किया है। इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: शोपियां और कुलगाम में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, एक कॉन्सटेबल घायल

शोपियां में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर के शोपियां और कुलगाम जिले में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए हमला किया। शोपियां में आतंकियों ने सेना और पुलिस की संयुक्त बल को निशाना बनाते हुए हमला किया है। इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

Advertisment

वहीं कुलगाम जिले में आतंकियों ने एक कॉन्स्टेबल पर फायरिंग कर दी। घायल कॉन्स्टेबल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत स्थिर है।

शोपियां में सेना और पुलिस के जवान सर्च ऑपरेशन के बाद वापस लौट रहे थे। तभी आतंकियों ने उन्हें निशाना बनाते हुए फायरिंग शुरू कर दी। आपको बता दें की सुरक्षाबल दक्षिण कश्मीर में आतंकियों को खदेड़ने के लिए बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चला रहे हैंं।

आपको बता दें की गुरुवार को ही सेना ने बांदीपोरा जिले में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की एक कोशिश नाकाम करते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया था।

और पढ़ें: NIA का गिलानी के बेटे, 29 अन्य कश्मीरियों को समन

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने कहा, 'सेना ने गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकवादियों को मार गिराया है।'

और पढ़ें: मुशर्रफ करना चाहते थे भारत पर परमाणु हमला, लेकिन अंजाम से घबराए

Source : News Nation Bureau

terrorist-attack jammu-kashmir Police Terrorist army Shopian
Advertisment