जम्मू-कश्मीर के त्राल में आतंकियों ने गश्त कर रही सेना की टुकड़ी पर हमला कर दिया है।
त्राल के सिरी इलाके में गश्त कर रही सेना की 42 आर आर बटालियन पर आतंकियों ने अचानक से हमला कर दिया जिसके बाद सुरक्षाबलों ने कमान संभालते हुए जवाबी कार्रवाई शुरु कर दी है।
सेना की 42 आर आर बटालियन, एसओजी अवंतिपुरा और सीआरपीएफ की टीमें संयुक्त रूप से जवाबी कार्रवाई में जुटी है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
इस मामले में अभी और जानकारी की प्रतीक्षा है।
गौरतलब है कि 12 अप्रैल को पुलवामा में आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर ग्रेनेड से हमला किया था जिसमें 2 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में पुलिस स्टेशन पर आतंकी हमला, दो पुलिसकर्मी घायल
Source : News Nation Bureau