जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया।
शोपियां के काठो हलां इलाके में आतंकियों ने एसपीओ पर फायरिंग की जिससे वह घायल हो गया। जख्मी हालत में अधिकारी को अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया।
फायरिंग करने वाले आतंकियों की खोजबीन की जा रही है। अब तक इस घटना के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है।
वहीं दूसरी ओर पुलवामा में एक पुलिस स्टेशन पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया। जिसके बाद वहां तैनात गार्ड ने हवाई फायरिंग की।
इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
इससे पहले मंगलवार को पुलवामा जिले में आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और तीन अन्य घायल हुए थे।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पाक ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, BSF के 4 जवान शहीद, 3 नागरिकों की मौत
Source : News Nation Bureau