जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकवादियों पुलिस गाड़ी पर फायरिंग की है। इस हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
इससे पहले गुरुवार को भी आतंकियों ने अनंतनाग में पुलिस पेट्रोल पर हमला किया था। जिसमें एक अधिकारी घायल हो गया था।
अनंनतनाग में हुए हमले में आतंकियों ने कई राउंड गोली चलाई। पेट्रोलिंग टीम पर सेमी ऑटोमेटिक गन से हमला किया गया। जैसे ही जवाबी कार्रवाई के लिये पुलिस ने पोजिशन ली आतंकी वहां से भाग निकले थे।
जम्मू-कश्मीर में शांति बहाली के लिए राज्य के सभी पक्षों से बातचीत कर केंद्र सरकार ने एक विशेष दूत दिनेश्वर शर्मा की नियुक्ति की है। इस समय वो राज्य के पांच दिवसीय दौरे पर कश्मीर में हैं।
हाल ही में सीआरपीएफ ने दावा किया था कि उन्हें जानकारियां मिली हैं कि इस दौरान आतंकी घाटी में हिंसक गतिविधियां बढ़ा सकते हैं।
और पढ़ें: NGT ने केजरीवाल सरकार से पूछा- किस आधार पर ऑड-ईवन योजना कर रहे लागू
Source : News Nation Bureau