जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बाइक सवार संदिग्ध आतंकियों ने रविवार को सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की।
आतंकियों ने पुलवामा के डालीपोरा में पुलवामा-सिरनू रोड पर तैनात संयुक्त नाका पार्टी (चेकप्वाइंट) पर यह गोलीबारी की है।
आतंकियों की फायरिंग के बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की है। इस गोलीबारी में अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
इससे पहले पुलवामा जिले में ही शुक्रवार को एक मुठभेड़ में सेना ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने एक बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया था।
ज्यादा जानकारी आने पर स्टोरी को अपडेट किया जाएगा।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पत्थरबाजों से निपटने के लिए CRPF ने तैयार की महिला कमांडो की टीम
Source : News Nation Bureau