logo-image

जम्मू-कश्मीर: बांदीपुरा में मुठभेड़ के बाद भागे आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद इलाके में अलर्ट घोषित कर दिया गया है।

Updated on: 24 Jul 2017, 11:30 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद इलाके में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। दरअसल कार सवार आतंकी बांदीपुरा के अजस इलाके में चेक-प्वाइंट पर दिखे थे, जिसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। हालांकि आतंकी भागने में सफल रहे।

सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से ग्रेनड और पाउच बरामद किया है। आतंकियों से मुठभेड़ के बाद अजस इलाके में सघन जांच की जा रही है।

आपको बता दें की सुरक्षाबलों ने 18 जुलाई को कश्मीर घाटी के बांदीपुरा जिले में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया था।

और पढ़ें: पाकिस्तान से टेरर फंडिंग के मामले हुर्रियत के 7 नेता गिरफ्तार