/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/24/71-Attack.jpg)
बांदीपुरा में मुठभेड़ के बाद भागे आतंकी (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर के बांदीपुरा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के बाद इलाके में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। दरअसल कार सवार आतंकी बांदीपुरा के अजस इलाके में चेक-प्वाइंट पर दिखे थे, जिसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। हालांकि आतंकी भागने में सफल रहे।
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से ग्रेनड और पाउच बरामद किया है। आतंकियों से मुठभेड़ के बाद अजस इलाके में सघन जांच की जा रही है।
J&K: Terrorists travelling in a car, escaped from a checkpoint in Bandipora's Ajas area, after exchange of fire with security forces. pic.twitter.com/v7eATSJE8Q
— ANI (@ANI_news) July 24, 2017
आपको बता दें की सुरक्षाबलों ने 18 जुलाई को कश्मीर घाटी के बांदीपुरा जिले में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकवादियों को सेना ने मार गिराया था।
और पढ़ें: पाकिस्तान से टेरर फंडिंग के मामले हुर्रियत के 7 नेता गिरफ्तार
Source : News Nation Bureau