/newsnation/media/post_attachments/images/2017/08/12/41-Terroristsattacked41RRArmyHQinforestareaofKalaroos.jpg)
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले आतंकी हमला
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के कालारोस में 41 राष्ट्रीय राइफल्स के मुख्यालय पर आतंकियों ने हमला कर दिया है। इस हमले में एक जवान घायल हो गए हैं।
हमला आतंकियों ने जंगल के तरफ से किया। जिसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाल लिया लेकिन वे भागने में सफल हो गए। अभी तक किसी भी आतंकी के मारे जाने की सूचना नहीं है।
हमलावरों को पकड़ने के लिए सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सेना के जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। अभी तक यह नहीं पता चल पाया है कि हमले में कितने आतंकी थे।
J&K:Terrorists attacked 41 RR Army HQ in forest area of Kalaroos in Kupwara,late last night;soldier injured. Search ops on(visuals deferred) pic.twitter.com/6hCW4GD08V
— ANI (@ANI) August 12, 2017
इससे पहले सेना के जवानों ने जाकिर मूसा को पकड़ने के लिए गांव को घेर लिया था। हालांकि वह भागने में सफल हो गया है। यह ऑपरेशन दक्षिणी कश्मीर में त्राल के नूरपुरा और आस-पास के क्षेत्रों में चलाई जा रही है।
मूसा भारत में आतंकी संगठन अल-कायदा के चीफ बताया जाता है। पिछले कई घंटे से चल रहे इस ऑपरेशन में मूसा को पकड़ने के लिये सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर रखा था।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau