logo-image

जम्मू-कश्मीर: दो आतंकी हमले में 2 जवान शहीद, डीजीपी ने कहा- यह 'प्रॉक्सी वॉर' है

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुर्रियत नेता फैज़ल हक कुरैशी के घर पर हुए आतंकी हमले में एक गार्ड की मौत हो गई।

Updated on: 25 Feb 2018, 09:35 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने कहा है कि यह प्रॉक्सी वॉर है जिसके खिलाफ हम लड़ रहे हैं।

आतंकियों ने पहला हमला बड़गाम जिले में चरार-ए-शरीफ दरगाह में किया। इस हमले में सशस्त्र पुलिस की 13वीं बटालियन के कांस्टेबल कुलतार सिंह घायल हो गए थे, बाद में उन्होंने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। आतंकी उनका हथियार लेकर भी फरार हो गए।

वहीं देर शाम आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में हुर्रियत नेता फैज़ल हक कुरैशी के घर पर तैनात एक गार्ड की गोली मार कर हत्या कर दी।

आतंकियों ने सौरा में बिलाल कॉलोनी स्थित कुरैशी के आवास पर तैनात कॉन्सटेबल फारुक अहमद पर हमला कर दिया और राइफल छीन कर फरार हो गए।

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद्य ने दोनों पुलिसकर्मी की हमले में मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'और अधिक सावधान रहें, यह प्रॉक्सी वॉर है जिसके खिलाफ हम जम्मू-कश्मीर में लड़ रहे हैं।'

और पढ़ें: लगातार 7वें दिन पाक रेंजर्स ने तोड़ा सीजफायर, सेना की कार्रवाई से सहमा पाक