जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया है। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया है। हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

author-image
Jeevan Prakash
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में सेना के काफिले पर आतंकी हमला, सर्च ऑपरेशन जारी

पुलवामा में आर्मी के काफिले पर आतंकी हमला (फाइल फोटो)

जम्मू और कश्मीर में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था। इस हमले में हालांकि किसी नुकसान की ख़बर नहीं मिली थी।

Advertisment

आतंकियों ने पुलवामा जिले के त्राल के सिमोह गांव में सेना के काफिले पर हमला किया। जिसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है।

वहीं दूसरी ओर शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में उड़ी सेक्टर में सेना ने शुक्रवार को नियंत्रण रेखा से सटे इलाके में भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे दो आतंकवादियों को मार गिराया। सुबह मिली ताज़ा जानकारी के मुताबिक जम्मू एंड कश्मीर में सेना का सर्च ऑपरेशन अभी जारी है। 

रक्षा सूत्रों ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों के शव बरामद नहीं किए जा सके हैं, क्योंकि वे नियंत्रण रेखा पर 'नो-मैंस लैंड' (नियंत्रण रेखा का वह क्षेत्र जहां दोनों तरफ की सेना किसी को जाने की इजाजत नहीं देती) में पड़े हैं।

सूत्र ऐसे हमलों को नियंत्रण रेखा के पार से पाकिस्तान के बॉर्डर एक्शन टीम (बीएटी) की कायराना हरकत करार देते हैं, जो खासकर जम्मू क्षेत्र में सक्रिय हैं।

और पढ़ें: LoC पर तनाव के बीच पाकिस्तान ने अपने रक्षा बजट में की 7 फीसदी की बढ़ोतरी

उल्लेखनीय है कि जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ जिले में एक मई को बीएटी के हमले में दो भारतीय जवान शहीद हो गए थे, जिसके बाद उनके शवों को क्षत-विक्षत कर दिया गया था।

भारतीय सेना ने कहा है कि आतंकवादियों के समूहों द्वारा ऐसे हमले पाकिस्तानी सेना के निर्देश और उनके द्वारा कवर फायरिंग की आड़ में कराए जाते हैं।

और पढ़ें: पंजाब को आतंकवाद से मुक्त करने वाले सुपरकॉप केपीएस गिल का निधन

(इनपुट IANS से भी)

HIGHLIGHTS

  • जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेना के काफिले पर आतंकी हमला
  • सुरक्षाबलों ने शुरू किया सर्च ऑपरेशन, सिमोह गांव को घेरा
  • शुक्रवार को ही पाकिस्तान की बीएटी ने घुसपैठ की कोशिश की थी, सेना ने दो को मार गिराया

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir terrorists-attack Pulwama Attack Army patrol party Saimooh
Advertisment