logo-image

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जिले में मुठभेड़ खत्म, सेना के दो जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। मुठभेड़ में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं।

Updated on: 02 Nov 2017, 11:48 PM

highlights

  • जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है
  • पुलवामा जिले के संबूरा गांव में आतंकियों और सुऱक्षा बलों के बीच मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए हैं

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में जारी मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। पुलवामा जिले के संबूरा गांव में आतंकियों और सुऱक्षा बलों के बीच खत्म हो गई है और मारे गए आतंकी का शव बरामद कर लिया गया है।

इस इलाके में दो और आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। मुठभेड़ ने सेना के दो जवान भी शहीद हुए हैं।

आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेरेबंदी कर ऑपरेशन की शुरुआत की थी। इस दौरान गोलीबारी में सेना के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

अगस्ता वेस्टलैंड घोटाला: दिल्ली समेत छह ठिकानों पर CBI का छापा