/newsnation/media/post_attachments/images/2017/09/09/41-terror.jpg)
जम्मू-कश्मीर में तैनात सुरक्षाबल (फाइल)
गृह मंत्री राजनाथ सिंह के कश्मीर दौरे के पहले दिन घाटी में सिलसिलेवार दो आतंकी हमला हुआ है।
पहला हमला अनंतनाग जिले में हुआ जिसमें एक पुलिसकर्मी की जान चली गई, जबकि दो घायल हो गए। आतंकियों ने पुलिस की गाड़ी को निशाना बनाते हुए हमला किया।
अनंतनाग में हमले के बाद शोपियां के इमाम साहब एरिया में भी आतंकियों ने सुरक्षाबलों की वैन पर हमला किया। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को ढेर कर दिया है।
अनंतनाग में हमला शनिवार देर शाम को किया गया है। बता दें कि यह हमला उस वक्त हुआ है जब देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह चार दिनों के लिए राज्य के दौरे पर हैं।
#UPDATE J&K: 1 terrorist gunned down by security forces in Imam Sahib area of Shopian district. Ops continue.
— ANI (@ANI) September 9, 2017
और पढ़ें: सुरक्षाबलों की गाड़ी पर ग्रेनेड हमला, एक की मौत, 14 घायल
अनंतनाग में जिस जगह पर आतंकियों ने हमला किया है, वहां से करीब 500 मीटर की दूरी पर कल राजनाथ सिंह की सभा होनी है। इस हमले से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
#Visuals: 1 policeman killed,2 injured in J&K's Anantnag terrorist attack. Incident took place 500 yards from venue of HM's meeting tomorrow pic.twitter.com/tpbPN7TjrE
— ANI (@ANI) September 9, 2017
इससे पहले शनिवार दोपहर में राज्य के सोपोर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था।
और पढ़ें: सोपोर में मुठभेड़ जारी, एक आतंकी ढेर, पूंछ में पाक ने किया सीजफायर उल्लंघन
HIGHLIGHTS
- गृहमंत्री राजनाथ सिंह के दौरे के दौरान सिलसिलेवार आतंकी हमला
- रविवार को जहां गृहमंत्री की मीटिंग होनी थी वहां 500 मीटर दूरी पर आतंकी हमला
Source : News Nation Bureau