जम्मू-कश्मीरः AK-47 लेकर भागा जवान, जांच शुरू

जम्मू कश्मीर में टेरिटोरियल सेना का एक जवान और AK-47 राइफल लापता बताया जा रहा है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीरः AK-47 लेकर भागा जवान, जांच शुरू

टेरिटोरियल सेना का जवान जहूर ठाकुर

जम्मू-कश्मीर में एक जवान AK-47 राइफल लेकर लापता हो गया है। पुलवामा के रहने वाला यह जवान जहूर ठाकुर बारामुल्ला गन्टमुल्ला कैम्प से लापता बताया जा रहा है। यह टेरिटोरियल आर्मी का जवान है।

Advertisment

लापता जवान की खोजबिन के लिए जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि जवान सरकारी राइफल ले कर भाग गया गया है। फिलहाल इस बारे में कोई भी ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।

लापता जवान और राइफल को लेकर युनिट के तरफ से अभी तक कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है। जवान पुलवामा का रहने वाला है।

बता दें कि टेरिटोरियल आर्मी भी भारतीय सेना की एक ईकाई है। इसके जवानों को हर साल कुछ दिनों का सैनिक प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे कि जरूरत पड़ने पर देश की रक्षा के लिए उनकी सेवाएं ली जा सकें।

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

zahoor thokar kashmir army Territorial Army
      
Advertisment