/newsnation/media/post_attachments/images/2017/07/06/82-Territorial-Army-jawan-Zahoor-Thakur.jpg)
टेरिटोरियल सेना का जवान जहूर ठाकुर
जम्मू-कश्मीर में एक जवान AK-47 राइफल लेकर लापता हो गया है। पुलवामा के रहने वाला यह जवान जहूर ठाकुर बारामुल्ला गन्टमुल्ला कैम्प से लापता बताया जा रहा है। यह टेरिटोरियल आर्मी का जवान है।
लापता जवान की खोजबिन के लिए जांच शुरू कर दी गई है। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि जवान सरकारी राइफल ले कर भाग गया गया है। फिलहाल इस बारे में कोई भी ठोस जानकारी सामने नहीं आई है।
लापता जवान और राइफल को लेकर युनिट के तरफ से अभी तक कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है। जवान पुलवामा का रहने वाला है।
J&K: Territorial Army jawan Zahoor Thakur missing with a AK-47 from his camp in Baramulla's Gantmulla, Police has begun an investigation. pic.twitter.com/RMg928TNeF
— ANI (@ANI_news) July 6, 2017
बता दें कि टेरिटोरियल आर्मी भी भारतीय सेना की एक ईकाई है। इसके जवानों को हर साल कुछ दिनों का सैनिक प्रशिक्षण दिया जाता है जिससे कि जरूरत पड़ने पर देश की रक्षा के लिए उनकी सेवाएं ली जा सकें।
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau