/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/02/50-kashmir.jpg)
जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजों ने स्कूल बस को भी नहीं छोड़ा है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के कनिपुरा में पत्थरबाजों ने एक स्कूलबस को अपना निशाना बनाया जिसमें एक छात्र घायल हो गया है।
घटना की जानकारी सामने आते ही पुलिस ने इलाके में पत्थरबाजों की खोज के लिये सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
कश्मीर में आतंकियों और अलगाववादियों के समर्थकों में बौखलाहट देखी जा सकती है। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में सोमवार को मारे गए आतंकियों के विरोध में कश्मीर घाटी में बंद का आह्वान किया था।
आए दिन सेना और सुरक्षा बलों पर अलगाववादियों के समर्थक पत्थरबाज़ी करते हैं लेकिन अब वो स्कूल बस को भी निशाना बना रहे हैं।
पत्थरबाजी में एक छात्र घायल हो गया है और उसे इलाज के लिये अस्पताल पहुंचाया गया है।
Srinagar: Stones pelted on a School bus near Kanipora ,one student injured.More details awaited. #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) May 2, 2018
छात्र के पिता ने कहा कि मेरे बेटे को पत्थरबाजी में चोट लगी है, ये मानवता के खिलाफ है। ये किसी और का भी बेटा हो सकता था।
My son has been injured in stone pelting, this is against humanity. This could have been anyone's child: Father of the minor (who got injured in stone pelting on a school bus in Kanipora). #JammuAndKashmirpic.twitter.com/9TiiH41Fld
— ANI (@ANI) May 2, 2018
#JammuAndKashmir: Visuals of school bus on which stones were pelted in Kanipora. One student has been injured in the incident. pic.twitter.com/mXT8bRXPpo
— ANI (@ANI) May 2, 2018
शोपियां के एसएसपी शैलेंद्र कुमार ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों ने बस को घेर लिया और पत्थर फेंके। इस इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और उनकी खोज की जा रही है।
Few miscreants gheraoed the school bus and hurled stones at it, one student injured. The area has been sanitised, search for stone pelters is underway and they will be arrested soon: Shailendra Kumar, SSP, Shopian on the incident of stones pelted at a school bus in J&K's Kanipora pic.twitter.com/BMIQrK91eY
— ANI (@ANI) May 2, 2018
और पढ़ें: हिमाचल: अधिकारी हत्या मामले में बोले CM, कल सौपेंगे स्टेटस रिपोर्ट
Source : News Nation Bureau