जम्मू कश्मीरः CRPF के काफिले पर पथराव, सुरक्षाकर्मियों समेत 6 घायल

जम्मू-कश्मीर के रामबन इलाके में कुछ उपद्रवी पत्थरबाजों ने वहां से गुजर रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर पथराव किया है।

जम्मू-कश्मीर के रामबन इलाके में कुछ उपद्रवी पत्थरबाजों ने वहां से गुजर रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर पथराव किया है।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
जम्मू कश्मीरः CRPF के काफिले पर पथराव, सुरक्षाकर्मियों समेत 6 घायल

प्रतीकात्मक चित्र

जम्मू-कश्मीर के रामबन इलाके में कुछ उपद्रवी पत्थरबाजों ने वहां से गुजर रहे केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर पथराव किया है।

Advertisment

बताया जा रहा है कि श्रीनगर से जम्मू की ओर लौट रहे सीआरपीएफ के काफिले की गाड़ी एक स्थानीय वाहन से टकरा गई। जिसके बाद इलाके में मौजूद कुछ लोगों ने वाहनों पर पथराव शुरू कर दिया।

स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए और वहां से बचकर निकलने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद इलाके में कुछ देर तक तनाव की स्थिति बनी रही।

और पढ़ें: ईद के बाद जम्मू-कश्मीर से हटाया जा सकता है सीजफायर, आतंकियों की फिर आएगी शामत : सूत्र

गौरतलब है कि पथराव के चलते सीआरपीएफ के एक हेड कॉन्स्टेबल, जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक एसएचओ समेत 6 लोग घायल हुए हैं।
घायलों में 5 सुरक्षाकर्मी और 1 स्थानीय नागरिक शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि पथराव में सभी सुरक्षाकर्मी आंशिक रूप से घायल हुए हैं, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज कराया गया है।

और पढ़ें: श्रीनगर: आतंकियों ने की राइजिंग कश्मीर के संपादक शुजात बुखारी की हत्या, महबूबा-राजनाथ ने जताया दुख

Source : News Nation Bureau

Jammu and Kashmir Mehbooba Mufti Central Reserve Police Force
Advertisment