जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में सेना से मारपीट में घायल हुए पुलिसकर्मी घायल (फोटो-ANI)
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में सेना और पुलिस की झड़प में 6 पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस और सेना के बीच मारपीट उस समय शुरू हुई जब गांदरबल जिले के गुंड में पुलिस ने चेक-पोस्ट पर सेना के वाहन को रोका।
इस मामले में पुलिस ने सेना के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को प्राइवेट गाड़ियों से 24 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान गुंड स्थित नाका से गुजर रहे थे। तभी उन्हें रुटीन चेकिंग के दौरान रोका गया। सेना के जवान सादे कपड़े में थे।
पुलिस ने कहा, 'सेना के जवान गाड़ी से उतरे और ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से मारपीट की।'
Scuffle between Army personnel and Police in J&K's Ganderbal after argument at a checkpoint. Police register case pic.twitter.com/TqvxAvzYDQ
— ANI (@ANI_news) July 22, 2017
पुलिस ने बताया कि बाद में सेना के जवानों ने गुंड पुलिस स्टेशन में भी तोड़फोड़ की और वहां मौजूद पुलिसकर्मी से मारपीट की। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
और पढ़ें: सेना के पास महज दस दिनों की लड़ाई के लिए गोला-बारूद का रिज़र्व
HIGHLIGHTS
- जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में पुलिस ने सेना पर लगाया मारपीट का आरोप, 6 घायल
- 6 घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, एफआईआर दर्ज
- पुलिस ने कहा, चेक-पोस्ट पर सेना ने पुलिस से मारपीट की
Source : News Nation Bureau