श्रीनगर में प्रदर्शन के दौरान इंजीनियर राशिद हिरासत में

जम्मू एवं कश्मीर के निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद को सोमवार को हिरासत में ले लिया गया।

जम्मू एवं कश्मीर के निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद को सोमवार को हिरासत में ले लिया गया।

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
श्रीनगर में प्रदर्शन के दौरान इंजीनियर राशिद हिरासत में

प्रतीकात्मक

जम्मू एवं कश्मीर के निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद को सोमवार को हिरासत में ले लिया गया। उन्हें उस वक्त हिरासत में लिया गया, जब वह कश्मीरी पत्रकारों को मिल रही धमकियों और स्थानीय नागरिकों की हत्या के विरोध में सचिवालय तक मार्च निकाल रहे थे।

Advertisment

राशिद ने अपने समर्थकों के साथ श्रीनगर के मगरमल बाग इलाके से अपना विरोध प्रदर्शन शुरू किया था। 

पुलिस ने मार्च को रोका और राशिद व उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया। 

विधायक ने भाजपा नेता चौधरी लाल सिंह को फटकार को भी लगाई। सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या के बाद कश्मीर पत्रकारों को चेतावनी देते हुए कहा था कि पत्रकार गलत माहौल बना रहे हैं और उन्हें अपनी हदें तय करनी होंगी।

और पढ़ें: पूर्व VHP नेता तोगड़िया ने बनाया नया संगठन, कहा- टीम बदली है तेवर नहीं

Source : IANS

shutdown Shujaat Bukhari Kashmir shutdown Syed Ali Geelani
Advertisment