/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/23/54-kashmir.jpg)
ग्रेनेड हमले में 6 लोग घायल (फोटो: IANS)
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों के ग्रेनेड हमले में बुधवार को 10 लोग घायल हो गए। जिसमें एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है।
पुलिस ने कहा कि यह हमला अनंतनाग के बिजबेहरा में की गई है। ग्रेनेड हमले के बाद पूरे इलाके में घेरा लगा दिया गया है।
पुलिस ने कहा है कि दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा इलाके में गोरावान चौक के पास सुरक्षा बलों की गाड़ियों को निशाना बनाया था और भारी ग्रेनेड फेका गया।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'आतंकवादियों का निशाना चूक गया और ग्रेनेड सड़क पर फट गया जिससे एक महिला सहित छह नागरिक घायल हो गए।'
#UPDATE Six civilians injured in a grenade attack in Anantnag's Bijbehara. The area is cordoned off #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) May 23, 2018
पुलिस ने कहा कि घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और इलाके की घेराबंदी की गई है।
अधिकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ पूरे इलाके में ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा मुस्लिमों के पवित्र महीने रमजान के दौरान संघर्ष विराम घोषित करने के बाद यह पहला ऐसा हमला है।
और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: युद्ध जैसी स्थिति के बीच सीमावर्ती गांवों से 40,000 लोगों का पलायन, अब तक 4 की मौत
Source : News Nation Bureau