/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/27/police-g-59-5-96.jpg)
आतंकवादियों के पोस्टर बुधवार को किए गए जारी
जम्मू एवं कश्मीर में अलगाववादी हिंसा शुरू होने के बाद अपने तरह के पहले कदम के तहत पुलिस ने किश्तवाड़ जिले में वांछित आतंकवादियों के पोस्टर बुधवार को प्रकाशित किए. इन सभी के बारे में जानकारी देने वालों के लिए नकद इनाम, सरकारी नौकरी और पूर्ण सुरक्षा का वादा किया गया है.
यह भी पढ़ें- IL&FS bonds में डूबी 210 करोड़ की सेना बीमा निधि, आखिर इसका जिम्मेदार कौन?
सात वांछित आतंकियों के फोटोग्राफ और विवरण वाले विशाल बैनर किश्तवाड़ पुलिस ने पुलिस थाने के बाहर टांग रखे हैं.इसपर आतंकियों के बारे में जानकारी देने के लिए टेलीफोन नंबर दिए गए हैं. किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शक्ति पठान ने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता इन आतंकियों को पहचाने, जिनमें से छह हिजबुल मुजाहिदीन और एक लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित है.
उन्होंने कहा, "इन आतंकियों तक पहुंचने लायक सूचना देने वाले को उचित पुरस्कार दिया जाएगा.उसे एक सरकारी नौकरी और पूरी सुरक्षा दी जाएगी."
Source : News Nation Bureau