logo-image

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन, आतंकियों के छिपे होने की सूचना

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकियों की खोज के लिये 13 गांवों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। सुरक्षा बलों को जानकारी मिली है कि इन गावों में आतंकवादी छिपे हुए हैं।

Updated on: 09 Nov 2017, 12:02 PM

नई दिल्ली:

दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकियों की खोज के लिये 13 गांवों में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। सुरक्षा बलों को जानकारी मिली है कि इन गावों में आतंकवादी छिपे हुए हैं।

इससे पहले अक्टूबर और मई में भी सुरक्षा बलों ने शोपियां और पुलवामा के गांवों में सर्च ऑपरेशन किया था।

जम्मू-कश्मीर में शांति बहाली के लिए राज्य के सभी पक्षों से बातचीत कर केंद्र सरकार ने एक विशेष दूत दिनेश्वर शर्मा की नियुक्ति की है। इस समय वो राज्य के पांच दिवसीय दौरे पर कश्मीर में हैं।

हाल ही में सीआरपीएफ ने दावा किया था कि उन्हें जानकारियां मिली हैं कि इस दौरान आतंकी घाटी में हिंसक गतिविधियां बढ़ा सकते हैं।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने पिछले 6 महीने में 80 आतंकियों को मार गिराया है।

और पढ़ें: आतंकी कश्मीर में शांति भंग करने के लिए भड़का सकते हैं हिंसा: सीआरपीएफ

विक्टर फोर्स के जीओसी बीएस राजू ने बताया था कि घाटी में इस समय 115 आतंकवादी सक्रिय हैं। उन्होंने कहा, 'इस समय दक्षिण कश्मीर में 115 आतंकी सक्रिया हैं, जिनमें 99 लोकल टेररिस्ट हैं और 15 विदेशी आतंकी हैं। पिछले 6 महीने में 80 आतंकियों को मारा गया है।'

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: पुलवामा जैसे ऑपरेशन्स होते रहेंगे, लक्ष्य आतंकवादियों को खत्म करना है- बिपिन रावत

तीसरे दिन भी जारी है स्मॉग का क़हर, रेल यातायात भी प्रभावित