जम्मू कश्मीर: तंगधार में सेना से मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कश्मीर के तंगधर क्षेत्र में जारी मुठभेड़ में सुरक्षबलों ने अब तक पांच आतंकियों का मार गिराया है और ऑपरेशन अभी भी जारी है

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कश्मीर के तंगधर क्षेत्र में जारी मुठभेड़ में सुरक्षबलों ने अब तक पांच आतंकियों का मार गिराया है और ऑपरेशन अभी भी जारी है

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जम्मू कश्मीर: तंगधार में सेना से मुठभेड़ में पांच आतंकी ढेर, ऑपरेशन जारी

सुरक्षा में तैनात जवान (फाइल फोटो)

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कश्मीर के तंगधर क्षेत्र में जारी मुठभेड़ में सुरक्षबलों ने अब तक पांच आतंकियों का मार गिराया है और ऑपरेशन अभी भी जारी है। ये सभी आतंकी पाकिस्तान की तरफ से भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

Advertisment

सुरक्षाबलों ने आतंकियों के मनसूबे को नाकाम कर दिया। सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है। अन्य आतंकियों की तलाश में सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरु कर दिया है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री ने भारत सरकार से रमजान के दौरान एकतरफा सीजफायर करने की अपील की थी। महबूबा की अपील पर  भारत सरकार ने रमजान के दौरान सीजफायर का ऐलान कर दिया था।

हालांकि गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने इसे सशर्त बताया था और कहा था कि अगर घाटी में आंतकी गतिविधि इस दौरान हुई तो सुरक्षा बल किसी भी कार्रवाई के लिए पूरी तरह स्वतंत्र होंगे। गौरतलब है कि रमजान के महीने में कश्मीर में सीजफायर रोकने के फैसले के बाद आतंकी गतिविधियों में इजाफा देखने को मिला रहा है।

एक दिन पहले सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भी सीजफायर के फैसले पर खुशी जाहिर की थी लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि अगर पाकिस्तान शांति चाहता है तो उसे घुसपैठ को हर कीमत पर रोकना होगा। उन्होंने कहा था अगर पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता तो उन्हें जवाब मिलता रहेगा।

शुक्रवार को भी सेना ने रामबन इलाके में आतंकियों के ठिकाने को नष्ट कर दिया था। जवानों ने एके-47 राइफल और इसके मैगजीन, एक ग्रेनेड लॉन्चर, और 6 राउंड कारतूस समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद किए थे।

(यह एक ब्रेकिंग न्यूज है विस्तृत खबर की प्रतीक्षा है)

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir indian-army Terrorist CRPF
      
Advertisment