जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों का नया अभियान, आतंकियों को 'जिंदा पकड़ो'

जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खात्में को लेकर सेना और पुलिस के जवान मिलकर नई रणनीति के तहत काम करना चाहती है।

जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खात्में को लेकर सेना और पुलिस के जवान मिलकर नई रणनीति के तहत काम करना चाहती है।

author-image
abhiranjan kumar
एडिट
New Update
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों का नया अभियान, आतंकियों को 'जिंदा पकड़ो'

भारतीय सेना (फाइल फोटो)

जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खात्में को लेकर सेना और पुलिस के जवान मिलकर नई रणनीति के तहत काम करना चाहती है। सुरक्षा बल आतंकियों को जिंदा पकड़ना चाहते हैं।

Advertisment

बता दें कि पिछले सात महीनों में जवानों ने 70 से अधिक आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराने वाले सुरक्षा बलों ने नई रणनीति 'उन्हें जिंदा पकड़ो' पर काम करना चाहती है।

सुरक्षा बलों का मुख्य उद्देश्य आतंकवादी संगठनों में शामिल होने वाले लोगों पर है। जिंदा पकड़कर उन्हें परिवार के पास लौटने के लिए प्रेरित करना है।

अधिकारियों ने कहा कि विशेष सूचना पर आधारित अभियान तो जारी रहेंगे लेकिन आतंकवादी संगठनों में हाल में शामिल हुए लोगों को जिंदा पकड़ने पर जोर दिया जाएगा।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'हमें हमारे खूफिया सूत्रों से संकेत मिले हैं कि कई वापस लौटना चाहते हैं। कुछ अभिभावकों ने हमसे सम्पर्क किया और हमें उनकी सामान्य जीवन और शिक्षा फिर से शुरू करने में मदद करने में कोई हिचक नहीं है।'

सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir indian-army Terrorism Terrorist
      
Advertisment