/newsnation/media/post_attachments/images/2018/05/21/22-12-army_5.jpg)
भारतीय सेना (फाइल फोटो)
जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खात्में को लेकर सेना और पुलिस के जवान मिलकर नई रणनीति के तहत काम करना चाहती है। सुरक्षा बल आतंकियों को जिंदा पकड़ना चाहते हैं।
बता दें कि पिछले सात महीनों में जवानों ने 70 से अधिक आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराने वाले सुरक्षा बलों ने नई रणनीति 'उन्हें जिंदा पकड़ो' पर काम करना चाहती है।
सुरक्षा बलों का मुख्य उद्देश्य आतंकवादी संगठनों में शामिल होने वाले लोगों पर है। जिंदा पकड़कर उन्हें परिवार के पास लौटने के लिए प्रेरित करना है।
अधिकारियों ने कहा कि विशेष सूचना पर आधारित अभियान तो जारी रहेंगे लेकिन आतंकवादी संगठनों में हाल में शामिल हुए लोगों को जिंदा पकड़ने पर जोर दिया जाएगा।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'हमें हमारे खूफिया सूत्रों से संकेत मिले हैं कि कई वापस लौटना चाहते हैं। कुछ अभिभावकों ने हमसे सम्पर्क किया और हमें उनकी सामान्य जीवन और शिक्षा फिर से शुरू करने में मदद करने में कोई हिचक नहीं है।'
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us