जम्मू-कश्मीर: अलग-अलग घटनाओं में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकी किये ढेर

जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग घटनाओं में 3 आतंकियों को सुरक्षा बलों को मार गिराया है।

author-image
pradeep tripathi
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: अलग-अलग घटनाओं में सुरक्षा बलों ने 3 आतंकी किये ढेर

जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग घटनाओं में 3 आतंकियों को सुरक्षा बलों को मार गिराया है। सुरक्षा बलों ने 2 आतंकियों को सोपोर में मार गिराया जबकि बीएसएफ ने एलओसी पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकी को मार गिराया।

Advertisment

जम्मू के आर एस पूरा सेक्टर में बीएसएफ ने घुसपैठ पाकिस्तान की तरफ से की जा रही घुसपैठ की कोशिश की नाकाम कर दी। दो हथियार बंद घुसपैठिये पाकिस्तान रेंजर्स की फायरिंग की आड़ में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे।

अरनिया सेक्टर में करीब 3 बजकर 40 मिनट पर आतंकवादियों का एक दल ने एलओसी पर तारबंदी के पास पहुंचा निगरानी चौकी पर तैनात सुरक्षा बलों को उलझाने की कोशिश की।

और पढ़ें: भारत-म्यांमार बॉर्डर पर सेना की बड़ी कार्रवाई, आतंकी कैंप को किया तबाह

भारतीय सीमा में दाखिल हो रहे घुसपैठियों पर फायरिंग की जिसमें एक आतंकी मार गिराया गया जबकि दूसरा भाग गया।

कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों और आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। सोपोर के एसएसपी हरमीत सिंह मेहता ने कहा कि मारे गए आतंकवादियों में से एक A++ कैटिगरी और एक B कैटिगरी का था।

और पढ़ें: ब्रिक्स सम्मेलन: डोकलाम के बाद भारत की दूसरी कूटनीतिक जीत

राज्य पुलिस का कहना है कि सोपोर के चेक-ए-ब्राथ क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूटना मिली थी। जिसके आधार पर तलाशी शुरू की गई।

इस अभियान समय आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरु की और जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गये।

एक आतंकी की पहचान परवेज अहमद वानी और नईम अहमद नजर के रूप में हुई है।

और पढ़ें: फर्रुखाबाद हॉस्पिटल के डॉक्टर बोले, ऑक्सीजन की कमी से नहीं मरे बच्चे

Source : News Nation Bureau

terrorists Killed Sopore Encounter
      
Advertisment