logo-image

जम्मू-कश्मीर: सीमा पार से हुई घुसपैठ की कोशिश, सेना ने की नाकाम

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षाबलों (बीएसएफ) ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी।

Updated on: 02 Feb 2018, 03:35 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षाबलों (बीएसएफ) ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी।

बीएसएफ सूत्रों ने कहा, 'सुरक्षाबलों ने गुरुवार रात को अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों का आभास होने पर घुसपैठियों के एक समूह पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे घुसपैठिए पाकिस्तानी सीमा में वापस भागने पर विवश हो गए।'

बता दें कि सर्दियों के पाकिस्तान की ओर से लगातार ही बॉर्डर पर घुसपैठ की कोशिश की जा रही है। हालांकि सीमा पर तैनात जवान इन घुसपैठियों को मुंहतोड़ जवाब देते हैं और घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर देते हैं।

बता दें कि पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सेना की गोलीबारी में दो युवकों की मौत हो गई थी। इस पर आर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

और पढ़ें: पाकिस्तान में सिंध के मंत्री और उनका पत्नी बेडरूम में मृत मिले

और पढ़ें: अफगानिस्तान का दावा- आतंकियों की ट्रेनिंग पाकिस्तान में हुई, हमारे पास ठोस सबूत