फोटो: एएनआई
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों ने शनिवार को एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए।
आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बातया, 'खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त टीम ने कलकोटे तहसील में छापेमारी कर इस आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया।'
J&K: Security forces recovered AK-56& AK-47 rifles,2 RPG rounds, 5 grenades& ammunition during joint op in Sadah forest area, earlier today. pic.twitter.com/pU4QQ7GiR9
— ANI (@ANI_news) August 5, 2017
सदाहा गांव के पास वन क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में एक एके-47 राइफल, एक एके-56 राइफल, एक चीनी पिस्तौल, दो रॉकेट ग्रेनेड, पांच हथगोले, दो मैगजीन और 639 गोलियां बरामद की गईं।
बता दें कि सुरक्षाबलों ने बीते दो दिनों में दूसरी बार हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है।
और पढ़ें: अबू दुजाना के ऑडियो क्लिप से खुलासा, घाटी में पांव फैला रहा है अल-कायदा
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us