सुरक्षाबलों ने किया राजौरी में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, एके-56 समेत कई हथियार बरामद

सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए।

सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए।

author-image
vinita singh
एडिट
New Update
सुरक्षाबलों ने किया राजौरी में आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़, एके-56 समेत कई हथियार बरामद

फोटो: एएनआई

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सुरक्षाबलों ने शनिवार को एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकी ठिकाने से बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए।

Advertisment

आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने बातया, 'खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस की संयुक्त टीम ने कलकोटे तहसील में छापेमारी कर इस आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया।'

सदाहा गांव के पास वन क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में एक एके-47 राइफल, एक एके-56 राइफल, एक चीनी पिस्तौल, दो रॉकेट ग्रेनेड, पांच हथगोले, दो मैगजीन और 639 गोलियां बरामद की गईं।

बता दें कि सुरक्षाबलों ने बीते दो दिनों में दूसरी बार हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है।

और पढ़ें: अबू दुजाना के ऑडियो क्लिप से खुलासा, घाटी में पांव फैला रहा है अल-कायदा

Source : IANS

jammu-kashmir security forces Terrorist base camp
Advertisment