जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सेना का ऑपरेशन खत्म, जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म होने के बाद सर्च ऑपरेशन समाप्त हो चुका है। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया।

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म होने के बाद सर्च ऑपरेशन समाप्त हो चुका है। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सेना का ऑपरेशन खत्म, जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी ढेर

कश्मीर के पुलिस इंस्पेक्टर जनरल मुनीर खान (फोटो: ANI)

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ खत्म होने के बाद सर्च ऑपरेशन समाप्त हो चुका है। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को मार गिराया।

Advertisment

कश्मीर के पुलिस इंस्पेक्टर जनरल मुनीर खान ने बताया कि भारतीय सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के संयुक्त ऑपरेशन में इस मुठभेड़ को अंजाम दिया गया।

सोमवार रात को शुरू हुए ऑपरेशन में मुठभेड़ के बाद दोनों आतंकियों के शव को बरामद कर लिया गया है। इस ऑपरेशन के दौरान दो जवान भी घायल हो गए।

इंस्पेक्टर जनरल ने बताया कि सेना को गुप्त सूचना मिली थी कि शोपियां इलाके में तीन आतंकी छुपे हुए थे, जिसके बाद जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया था।

मुनीर खान ने कहा, 'जवानों के द्वारा मंगलवार सुबह तक जवाबी फायरिंग की गई थी। सुबह को दो शव बरामद किए गए थे जिसमें एक विदेशी और एक जैश आतंकी था। हमने तीसरे आतंकी को भी ढूंढ़ा, लेकिन वह भाग चुका था।'

रिपोर्ट के मुताबिक इस मुठभेड़ के दौरान एक महिला की भी मौत हो गई थी, साथ ही छह लोग घायल हो गए।

और पढ़ें: पाकिस्तान ने इस साल जम्मू-कश्मीर में 881 बार किया सीजफायर का उल्लंघन

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir encounter security forces kashmir Terrorist Shopian jaish e mohammad muneer khan
Advertisment