/newsnation/media/post_attachments/images/2017/11/23/28-jammu-kashmir.jpg)
जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रगान के वक्त सेल्फी लेते छात्र (फाइल)
जम्मू-कश्मीर के बाबा गुलाम शाह बादशाह यूनिवर्सिटी (BGBSU) में दो छात्रों पर राष्ट्रगान के अपमान का मामला दर्ज किया गया है। दोनों युवक जब राष्ट्रगान हो रहा था उस वक्त सेल्फी ले रहे थे।
जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बीजीबीएसयू में तीन दिवसीय अंतरराज्यीय खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह चल रहा था। इस समारोह के दौरान राज्य के गवर्नर एनएन वोहरा, राजौरी के डिप्टी कमिश्नर, एसएसपी और यूनिवर्सिटी के उपकुलपति भी मौजूद थे।
इस दौरान कार्यक्रम में राष्ट्रगान शुरू किया गया है। जिसमें दो छात्र राष्ट्रगान के वक्त खड़े होने की बजाय सेल्फी खींच रहे थे। इस घटना का वीडियो स्थानीय स्तर पर जमकर वायरल हुआ। लोगों ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
और पढ़ें: पत्थरबाज़ी में पहली बार शामिल युवाओं के खिलाफ दायर FIR होगी वापस, महबूबा ने जताई खुशी
J&K: FIR registered against the two students who did not stand up when national anthem was being played in Baba Ghulam Shah Badshah University program in Rajouri
— ANI (@ANI) November 23, 2017
फिलहाल वीडियो में दिख रहे छात्रों पर पुलिस ने राष्ट्रगान के अपमान करने का केस दर्ज किया है।
बता दें कि इससे पहले भी ऐसी घटना राज्य के किश्तवाड़ इलाके में सामने आई थी। यहां पर एक अधिकारी राष्ट्रगान के दौरान खड़ा नहीं हुआ था। जब छात्रों ने इस बात का विरोध किया था तो छात्रों के ऊपर लाठीचार्ज किया गया था।
और पढ़ें: कुपवाड़ा मुठभेड़ में एक आतंकी की मौत, दो जवान घायल
Source : News Nation Bureau