pulwama encounter (Photo Credit: file photo)
नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक आतंकी को गिराया गया, बाकी की अभी भी तलाश जारी है. बताया जा रहा है कि सेना द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. सभी आतंकियों को पकड़ने का प्रयास जारी है. अब तक मिले इनपुट के आधार पर दो से तीन जैश के आतंकी मौके पर छिपे हुए हैं. छिप-छिपकर लगातार गोलीबारी जारी है. इस अभियान में एक आतंकी मारा गया है. वैसे आतंकियों के द्वारा ये हमला तब किया गया है, जब सुरक्षाबलों को सोमवार बड़ी कामयाबी हाथ लगी. यहां पर लश्कर ए तैयबा के एक हैंडलर को पकड़ा गया. उसके एक सहयोगी को भी पकड़ लिया गया था.