जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को पुलिस कॉम्प्लेक्स पर हुए फिदायीन हमले के बाद हुए मुठभेड़ में 8 जवान शहीद हो गए। मारे गए जवानों में चार सीआरपीएफ के जबकि चार जम्मू-कश्मीर पुलिस के हैं।
दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने पुलिस कॉम्प्लेक्स को निशाना बनाते हुए फिदायीन हमला किया। सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है।
फिलहाल आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। पुलिस ने कहा कि जारी मुठभेड़ में 5 जवान घायल हुए हैं।
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महीनिदेशक एस पी वैद ने कहा, 'ऑपरेशन आखिरी चरण में है और इसे जल्द ही खत्म कर दिया जाएगा।'
शहीद जवानों में सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान शामिल हैं। आतंकवादियों ने पुलवामा में जिला पुलिस लाइन में दाखिल होने पर तड़के करीब 3.40 बजे गार्ड-पोस्ट पर हमला कर दिया।
हरियाणा हिंसा पर बिफरा हाई कोर्ट, कहा-मोदी BJP के नहीं देश के PM
उन्होंने ग्रेनेड और बंदूकों का इस्तेमाल किया। पुलिस ने बताया, 'परिसर के भीतर इमारत से दो आतंकवादी अब भी गोलीबारी कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों के परिवार के सभी सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। यह मुठभेड़ आखिरी चरण में पहुंच गई है।'
प्रशासन ने एहतियात के तौर पर पुलवामा जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं।
पंचकूला हिंसा: राजनाथ ने लिया सुरक्षा जायजा, काबू में हालात
HIGHLIGHTS
- जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में पांच जवान शहीद
- फिलहाल आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी, हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली है
Source : News Nation Bureau