जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में 36 से ज्यादा परिवारों को सुरक्षित बचाया

शनिवार तड़के जम्मू-कश्मीर पुलवामा के पुलिस लाइंस पर तीन आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। इन्होंने पुलिस लाइंस के रहवासी इलाके पर हमला किया था।

author-image
Narendra Hazari
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में 36 से ज्यादा परिवारों को सुरक्षित बचाया

एसपी वेद, डीजीपी जम्मू-कश्मीर

शनिवार तड़के जम्मू-कश्मीर पुलवामा के पुलिस लाइंस पर तीन आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। इन्होंने पुलिस लाइंस के रहवासी इलाके पर हमला किया था। इसके बाद पुलिसकर्मियों और सीआरपीएफ के जवानों ने जवाबी कार्रवाई की।

Advertisment

शनिवार को दिन ढलने तक सीआरपीएफ और पुलिस के 8 जवान शहीद हो गए। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वेद ने कहा कि यह एक फिदायीन हमला है। इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है।

पुलिस अधिकारी ने बताया, 'पुलवामा जिले की पुलिस लाइन पर शनिवार को हुए अभियान में मार गिराया गया विदेशी आतंकवादी अबू साद था।'

और पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में फिदायीन हमला, 8 जवान शहीद, 3 आतंकी ढेर

गौरतलब है कि शनिवार को हुई मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी, केंद्रीय रिजर्व पुलिसबल (सीआरपीएफ) के चार जवान शहीद हो गए थे जबकि तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया था।

डीजीपी ने कहा कि इस हमले में सुरक्षाबलों ने 36 से ज्यादा परिवारों को सुरक्षित बचा लिया गया है।

और पढ़ें: डेरा समर्थकों की गुंडई पर पीएम मोदी की चेतावनी, हिंसा फैलाने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा

Source : News Nation Bureau

3 terrorists killed jammu-kashmir terror attack Pulwama Jammu Kashmir pulwama Indian Forces
      
Advertisment