जम्मू-कश्मीर: पुलवामा मुठभेड़ पर पुलिस का बयान, मारा गया मसूद अजहर का भतीजा

सोमवार शाम को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए एनकाउंटर में तीन आंतकवादी और सेना का एक जवान शहीद हुआ है।

सोमवार शाम को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए एनकाउंटर में तीन आंतकवादी और सेना का एक जवान शहीद हुआ है।

author-image
Shivani Bansal
एडिट
New Update
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा मुठभेड़ पर पुलिस का बयान, मारा गया मसूद अजहर का भतीजा

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा एनकाउंटर (सांकेतिक फोटो)

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया।

Advertisment

इस दौरान सेना का एक जवान भी शहीद हो गया। पुलिस ने बताया कि पुलवामा के अगलार गांव में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान 44 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) का जवान श्याम सुंदर शहीद हो गया।

यह हमला उन्हीं आतंकवादियों ने किया, जिन्होंने शनिवार को राजपोरा में पुलिस जांच चौकी पर हमला किया था। 

पुलिस ने बताया कि इस हमले में एक नागरिक और दो अन्य जवान घायल हो गया। मृतक आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।

J&K: पुलवामा जैसे ऑपरेशन्स होते रहेंगे, लक्ष्य आतंक का सफाया- रावत

आतंकवादियों के क्षेत्र में होने की खुफिया जानकारी के बाद 44 राष्ट्रीय राइफल्स की टुकड़ी, राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने सोमवार शाम को गांव को चारों ओर से घेर लिया।

सुरक्षाबलों ने जैसे ही क्षेत्र को चारों से घेरा, आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम पर गोलियां चलानी शुरू कर दी। यह मुठभेड़ सोमवार रात को शुरू हुई।

आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों की भीड़ में शामिल शौकत अहमद नाम का स्थानीय नागरिक घायल हो गया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से एक एके-47 गन, एक एम16 राइफल और एक पिस्तौल सहित तीन हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

किसी भी तरह की अफवाह को फैलने से रोकने के लिए पुलवामा जिले में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मृतक आतंकवादियों की शिनाख्त की जा रही है।

यह भी पढ़ें: 'बागी 2': टाइगर श्रॉफ का नया लुक सोशल मीडिया पर छाया

कारोबार से जुड़ी ख़बरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

Source : IANS

Pulwama jammu-kashmir
Advertisment