जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए जबकि कई घायल हो गए. इस आतंकी हमले में यूपी के 12 सपूत शहीद हो गए. इन जवानों के परिवारों को प्रदेश की योगी सरकार की ओर से 25-25 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है. साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को राज्य सरकार नौकरी भी देने की घोषणा की. पुलवामा हमले में पंजाब के चार जवान शहीद हो गए, जिसके बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.
पंजाब
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शहीदों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया. इसके साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री ने 12 लाख की राशि देने की घोषणा की है. पुलवामा हमले में दो जवान शहीद हो गए. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दस लाख की राशि देने का एलान किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी शैक्षिक संस्थानों से शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखने का आग्रह किया है.
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शहीद जवानों के परिजनों को 50 लाख की राशि देने की घोषणा की है.
उत्तराखंड
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने आतंकी हमले में शहीदों के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही शहीद जवान के परिवार के एक सदस्य को उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की. पुलवामा में गुरूवार को हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हो गए थे.
त्रिपुरा
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने शहीदों के परिजनों को दो लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
मध्य प्रदेश
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों में से एक मध्य प्रदेश जबलपुर के अश्विनी कुमार काछी भी हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अश्विनी की शहादत को नमन करते हुए उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद और परिवार के सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए हमले को आतंकियों का कायराना कृत्य बताया है.