/newsnation/media/post_attachments/images/2019/02/15/yogiadityanath-81.jpg)
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए जबकि कई घायल हो गए. इस आतंकी हमले में यूपी के 12 सपूत शहीद हो गए. इन जवानों के परिवारों को प्रदेश की योगी सरकार की ओर से 25-25 लाख रुपये अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है. साथ ही परिवार के एक व्यक्ति को राज्य सरकार नौकरी भी देने की घोषणा की. पुलवामा हमले में पंजाब के चार जवान शहीद हो गए, जिसके बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है.
पंजाब
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शहीदों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया. इसके साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री ने 12 लाख की राशि देने की घोषणा की है. पुलवामा हमले में दो जवान शहीद हो गए. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने दस लाख की राशि देने का एलान किया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी शैक्षिक संस्थानों से शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखने का आग्रह किया है.
Punjab Chief Minister Office: CM Captain Amarinder Singh has announced a government job to the next of the kin of the four Pulwama martyred CRPF soldiers from the state, along with Rs 12 lakh of financial assistance to each family. #PulwamaAttack (File pic) pic.twitter.com/O1qElWkLfb
— ANI (@ANI) February 15, 2019
महाराष्ट्र
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शहीद जवानों के परिजनों को 50 लाख की राशि देने की घोषणा की है.
Maharashtra CM Devendra Fadnavis announces compensation of Rs 50 Lakh for the families of the jawans, from the state, who lost their lives in yesterday's #PulwamaTerrorAttack. pic.twitter.com/IyVpEQ32Es
— ANI (@ANI) February 15, 2019
उत्तराखंड
उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने आतंकी हमले में शहीदों के परिजनों को 25 लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही शहीद जवान के परिवार के एक सदस्य को उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की. पुलवामा में गुरूवार को हुए आतंकी हमले में उत्तराखंड के दो जवान शहीद हो गए थे.
Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat announces ex-gratia of Rs 25 Lakh each to families of the jawans from the state, who lost their lives in #PulwamaAttack yesterday. One member each of families of the deceased jawans will also be given a govt job, as per their qualification. pic.twitter.com/V1EknmCGZV
— ANI (@ANI) February 15, 2019
त्रिपुरा
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने शहीदों के परिजनों को दो लाख का मुआवजा देने का ऐलान किया है.
Tripura Chief Minister Biplab Kumar Deb announces Rs 2 lakh each for families of #CRPF personnel who lost their lives in #PulwamaAttackpic.twitter.com/9B7qm7ka7f
— ANI (@ANI) February 15, 2019
मध्य प्रदेश
पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों में से एक मध्य प्रदेश जबलपुर के अश्विनी कुमार काछी भी हैं. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अश्विनी की शहादत को नमन करते हुए उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद और परिवार के सदस्य को नौकरी देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए हमले को आतंकियों का कायराना कृत्य बताया है.