पुलवामा हमला: हैदराबाद में सड़कों पर उतरे सुरक्षाबल, निकाला कैंडल मार्च

आतंकियों की कायराना हरकत के बाद राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई तक लोग सड़क पर उतरे और पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए.

आतंकियों की कायराना हरकत के बाद राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई तक लोग सड़क पर उतरे और पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
पुलवामा हमला: हैदराबाद में सड़कों पर उतरे सुरक्षाबल, निकाला कैंडल मार्च

हैदराबाद में सड़कों पर उतरे सुरक्षाबल

पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के जवानों की शहादत से पूरा देश आहत और आक्रोशित है. आतंकियों की कायराना हरकत के बाद राजधानी दिल्ली से लेकर मुंबई तक लोग सड़क पर उतरे और पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए. देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की और पाकिस्तान का पुतला फूंका. सड़क पर हाथों में तिरंगा लिए लोगों ने विरोध-प्रदर्शन किया. हैदराबाद के तेलंगाना में सुरक्षबलों ने कैंडलमार्च निकाला. हाथ में पोस्टर लिए सुरक्षबलों ने कैंडल मार्च निकाला.

Advertisment

बता दें कि आज शाम पालम एयरपोर्ट पर हमले में शहीद हुए जवानों को पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, जनरल बिपिन रावत ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. दुनियाभर में पुलवामा आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गई है. जेएएम के एक आतंकी ने श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर पुलवामा जिले में गुरुवार को सीआरपीएफ के एक दस्ते पर कार बम से हमला किया.

और पढ़ें: इजरायल ने पुलवामा हमले की निंदा की, कहा- मेरे प्रिय मित्र मोदी हम आपके साथ खड़े हैं 

जम्मू कश्मीर के पुलवामा में बृहस्पतिवार को जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये और कई अन्य घायल हो गए. घाटी में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में एक आत्मघाती हमला किया. पुलवामा जिले में आतंकी ने श्रीनगर-जम्मू हाई-वे पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी सीआरपीएफ की बस से टकरा दिया, जिसके बाद बस के परखच्चे उड़ गए. धमाका इतना जबरदस्त था कि आस-पास जवानों के शव टुकड़ों में सड़क पर बिखर गए. जैश ए मोहम्मद ने इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी ली. पुलिस ने आतंकवादी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है. उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था. 

Source : News Nation Bureau

jammu-kashmir Pulwama
      
Advertisment