Advertisment

पुलवामा हमले के विरोध में मुंबई में कई दुकानें बंद, नालासोपारा में रेल रोको प्रदर्शन, ट्रैक पर उतरे प्रदर्शनकारी

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी प्रदर्शनकारियों के समूह ने नालासोपारा स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया.

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
पुलवामा हमले के विरोध में मुंबई में कई दुकानें बंद, नालासोपारा में रेल रोको प्रदर्शन, ट्रैक पर उतरे प्रदर्शनकारी

मुंबई में रेल रोको प्रदर्शन

Advertisment

पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले के बाद पूरा देश सड़क पर उतर आया है. दिल्ली से लेकर जम्मू तक हाथ में तिरंगा लिए लोगों ने पाकिस्तान के विरोध में नारे लगाए और जमलकर प्रदर्शन किया. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी प्रदर्शनकारियों के समूह ने नालासोपारा स्टेशन पर रेलवे ट्रैक को ब्लॉक कर दिया. मुंबई में कई जगह पर व्यापारियों ने अपनी दूकान बंद रखी. शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कई स्कूलों में प्रार्थना सभा भी हुई. नालासोपारा में कई प्रदर्शनकारी रेलवे ट्रैक पर उतरे, जिसके कारण रेल यतायात पर असर पड़ा. सुबह करीब 8 बजे प्रदर्शनकारी ट्रैक पर उतरे और पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए. वेस्टर्न रेलवे ने एक ट्वीट में कहा, नालासोपारा में कई प्रदर्शनकारियों ने ट्रैक को जाम कर दिया है, जिसके कारण रेल यतायात पर प्रभाव पड़ा. जीआपी और आरपीएफ ने ट्रैक पर डेट लोगों को हटाने का प्रयास किया. प्रदर्शनकारियों ने भारत माता की जय के नारे लगाए और पाकिस्तान के विरोध में प्रदर्शन किया और कड़ी कार्रवाई की मांग की.

टेक्सटाइल हब कहे जाने वाले कालबादेवी में कपड़ा व्यापारियों ने अपनी दुकानें बंद रखी. इसके अलावा ग्रांट रोड, हाजी अली, तारदेओ में भी दुकानें बंद रहीं. 'रेल रोको' नाम का प्रदर्शन मुंबई में विरार, वसाई और नालासोपारा के बीच हुआ. खास बात यह है कि रेल रोको प्रदर्शन में भाग लेने वाले अधिकांश लोग आम यात्री हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाला सोपारा में कुछ लोगों ने ट्रेनों पर पत्थर भी फेंके.

और पढ़ें: पुलवामा अटैक| कश्मीर से लेकर दिल्ली तक पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन, इमरान खान का फूंका पुतला, जम्मू में कर्फ्यू लागू

बता दें कि जम्मू -कश्मीर में 1989 में आतंकवाद के सिर उठाने के बाद से हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले में एक आत्मघाती हमला किया. पुलवामा जिले में आतंकी ने श्रीनगर-जम्मू हाई-वे पर अपनी विस्फोटकों से लदी एसयूवी सीआरपीएफ की बस से टकराकर उसमें विस्फोट कर दिया. धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए और आस पास जवानों के शव टुकड़ों में सड़क पर बिखेर गए. जैश ए मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. पुलिस ने आतंकवादी की पहचान पुलवामा के काकापोरा के रहने वाले आदिल अहमद के तौर पर की है. उन्होंने बताया कि अहमद 2018 में जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ था. हमलावर की पहचान कमांडर आदिल अहमद दार के रूप में हुई है.

Source : News Nation Bureau

mumbai pulwmama attack
Advertisment
Advertisment
Advertisment