/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/26/dilbag-singh-21.jpg)
पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह( Photo Credit : फाइल फोटो)
कश्मीर में श्रीनगर (Srinagar)जिले का कोई भी आतंकवादी सक्रिय नहीं है. ये दावा कश्मीर पुलिस ने किया है. कश्मीर पुलिस के मुताबिक श्रीनगर जिले का रहने वाला एक ही आतंकी बचा हुआ था, जिसे सुरक्षाबलों ने शनिवार को ढेर कर दिया. जिसके बाद अब श्रीनगर जिले का निवासी कोई भी आतंकी अब सक्रिय नहीं है.
इस बात की जानकारी जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने ट्वविटर हैंडल से दी. कश्मीर पुलिस ने कहा, 'कल आतंकवादी इशफाक रशीद खान को मारने के बाद आंतकी रैंक में श्रीनगर जिले का कोई निवासी नहीं बचा है.इशफाक श्रीनगर के सोजेथ इलाके का रहने वाला था.
After #killing of #LeT#terrorist Ishfaq Rashid Khan yesterday, no resident of #Srinagar district in terrorist ranks now: IGP Kashmir @JmuKmrPolice
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) July 26, 2020
पुलिस ने बताया कि शनिवार को दो आतंकी मुठभेड़ में मारे गए थे. इसमें शामिल लश्कर कमांडर इशफाक रशीद खान भी शामिल था. इशफाक श्रीनगर जिले का रहनेवाला अकेला आतंकी बचा हुआ था, जिसकी लंबे समय से तलाश की जा रही थी.
इसे भी पढ़ें: अखिलेश यादव का योगी सरकार पर हमला, कहा-जनता का भरोसा अब उठ गया है
पुलिस इसे बड़ी सफलता के रूप में देख रही है क्योंकि क्योंकि आतंकवाद के दौर में श्रीनगर जिले के कई आतंकी कश्मीर में सक्रिय थे. पुलिस ने अब बाहर के आतंकवादियों के साथ इस लिंक को तोड़ दिया. बता दें कि कुमार ने हाल ही में कहा था कि श्रीनगर शहर कभी भी आंतकवाद-मुक्त नहीं हो पाएगा क्योंकि अन्य जिलों से आतंकवादी यहां आते रहते हैं.
Source : News Nation Bureau