logo-image

J&k: पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकियों को पकड़ा, हथियार भी बरामद

जम्मू-कश्मीर के पुलिस बल को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने तीन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को धड़ दबोचा है.

Updated on: 28 Apr 2019, 04:20 PM

नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के पुलिस बल को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने तीन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों को धड़ दबोचा है. पुलिस ने इन्हें बडगाम के वड़ोरा से गिरफ्तार किया है. श्रीनगर के एसएसपी डॉ हसीब मुगल के मुताबिक पुलिस ने बडगाम के वड़ोरा से तीन आतंकियों को पकड़ा है. इनका संबंध जैश-ए-मोहम्मद से हैं. उन्होंने पिछले शुक्रवार को श्रीनगर के चानपोरा में एक पुलिस चौकी पर हमला किया था. इनके पास से चीनी पिस्टल, 2 पत्रिका, 6 लाइव राउंड्स बरामद किया है. आगे की जांच चल रही है.

पुलिस सूत्रों ने तीन में से दोनों की पहचान जुबैर अहमद और मुश्ताक अहमद के रूप में की है. दोनों बडगाम जिले के वाथूरा गांव के रहने वाले हैं.

बता दें कि पिछले शुक्रवार को श्रीनगर के चानपोरा में एक पुलिस चौकी पर हमला किया था. चनापोरा पुलिस चौकी पर हुए हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया था.