जम्मू-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर के पास से बीएसएफ के जवानों ने एक 26 साल के पाकिस्तानी घुसपैठिये को गिरफ़्तार किया है। रविवार दोपहर अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर के पास बीएसएफ के जवानों ने बसंतार नदी के पास कुछ हलचल देखी। वो संदिग्ध व्यक्ति भारतीय सीमा में काफी अन्दर तक घुस गया था।
जिसके बाद बीएसएफ के जवानो ने उस संदिग्ध व्यक्ति का पीछा किया और गिरफ़्तार कर लिया। बीएसएफ के जवानों ने इस बात की पुष्टि की है।
बीएसएफ के मुताबिक़ शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि संदिग्ध व्यक्ति का नाम मनशीर है और उसकी उम्र 26 साल है। इसके पिता का नाम इक़बाल है जो पाकिस्तान में साबेकोट, किगरा मोर के रहने वाले हैं।
तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ जवानों को उसके पास से कुछ कपड़े, एक जोड़ी सफे़द जूते, एक भूरे रंग की टोपी, एक टेनिस बॉल, ताश के पत्ते और 110 रूपये के पाकिस्तानी नोट मिले हैं।
Source : News Nation Bureau