पाकिस्तानी ने रविवार को एक बार सीजफायर का उल्लंघन किया। पाकिस्तानी सेना की ओर से पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की गई।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता ने आईएएनएस से कहा कि पाकिस्तान ने एलओसी पर कृष्णा घाटी सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर 82 एमएम मोर्टार और स्वचालित हथियारों का इस्तेमाल किया।
उन्होंने कहा, 'गोलीबारी 12 बजे शुरू हुई और हमारे जवानों ने इसका मुंहतोड़ जबाब दिया। अभी भी रूक-रूक के गोलीबारी जारी है।'
मिली जानकारी के मुताबिक गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है।